IPL Auction 2019: Mohit Sharma sold to CSK for Rs 5 crore | वनइंडिया हिन्दी

2018-12-18 108

Chennai Super Kings bidding hard for Mohit Sharma. CSK finally bag Mohit for 5 Crore, CSK have Rs 8.40 cr available in the purse and with two slots remaining, they can definitely spend the money in buying two quality Indian players. The side managed to retain the core of the players during the retention period. MS Dhoni would again be at the helm of things for the franchise and they will have plans in place as the advent on yet another IPL season seeking to win yet another IPL title.

#MohitSharma #IPLAuction2019 #Chennaisuperkings #CSK

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन की नीलामी जयपुर में जारी है. इस बार किसी भी भारतीय क्रिकेटर को नीलामी के लिए दो करोड़ रुपये के सर्वाधिक आधार मूल्य की सूची में जगह नहीं मिली है. इस नीलामी में कुल 351 क्रिकेटर हिस्सा लिया हैं. बीसीसीआई के अनुसार आईपीएल नीलामी के लिए शुरुआत में 1003 खिलाड़ियों का पंजीकरण किया गया था, लेकिन आठ फ्रेंचाइजियों के अपनी पसंद के खिलाड़ियों की सूची सौंपने के बाद इसमें कटौती की गई. बेस प्राइस से 10 गुना ज्यादा कीमत में बिके मोहित शर्मा, चेन्नई ने मोहित शर्मा को खरीदा